मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर को होगी रिलीज…

मुंबई, 03 नवं। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर को रिलीज होगी। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया था। इस फिल्म में 4 मुख्य किरदारों की अलग-अलग कहानी के जरिए भारत में कोरोना महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन की कहानी को बयां किया गया है। मधुर भंडारकर के साथ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित, ‘इंडिया लॉकडाउन’ उन अलग-अलग व्यक्तियों के जीवन की पड़ताल करती है, जो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन मे एक अनपेक्षित नाटकीय स्थिति में फंस गए है। यह फिल्म डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत और भंडारकर एंटरटेनमेंट, प्रणव जैन, धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म इंडिया लॉकडाउन में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, साई तम्हंकर, अहाना कुमरा, जरीन शिहाब, आयशा ऐमान, सात्विक भाटिया और सानंद वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal