भीलवाड़ा में बदमाशों ने आश्रम में तीन लोगों को घायल कर दिया लूट को अंजाम..

भीलवाड़ा, 05 नवंबर । राजस्थान के भीलवाड़ा के सदर एवं सुभाष नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह बदमाशों ने कामधेनु बालाजी आश्रम में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पंडित सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। कामधेनु बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित काबरा ने बताया कि टंकी के बालाजी से आगे कामधेनु बालाजी आश्रम में लुटेरों ने कमरे की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पंडित हरदेश के साथ मारपीट की और उनके सिर पर वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गए। उनके सिर पर 30 से ज्यादा टांके आये हैं, लुटेरे आश्रम से 15 हजार रुपये लूटकर ले गए। घायल तीनों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर ब्यावर बुकिंग के निकट फेरी लगाकर कंबल बेचने वाले कालू बंजारा के साथ लुटेरों ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया जबकि कोठारी नदी के किनारे नींबू मिर्च मिर्च बेचने निकले चौथमल माली पर लुटेरों ने हमला कर मोबाइल और नगदी छीन ली। कुछ और लोगों के साथ भी लूट की वारदात की बात सामने आई है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal