विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन सात-आठ नवंबर को ब्राजील यात्रा पर रहेंगे..

नई दिल्ली, 05 नवंबर । विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सात-आठ नवंबर को ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे जहां वह दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री के रूप में मुरलीधरन की यह पहली ब्राजील यात्रा होगी।
मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान विदेश राज्य मंत्री आठ नवंबर को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ब्राजील की संसद में आयोजित एक सत्र में हिस्सा लेंगे। उनका ब्राजील की संसद के उच्च एवं निचले सदन के सदस्यों, राजनयिकों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों एवं ब्राजील की सरकार के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसने कहा कि विदेश राज्य मंत्री अपनी यात्रा के दौरान ब्राजील के उपराष्ट्रपति से भेंट करेंगे और वहां के विदेश मंत्री से चर्चा करेंगे। मुरलीधरन का साउ पाउलो में भारतीय समुदाय से मुलाकत करने का भी कार्यक्रम है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal