Sunday , September 22 2024

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या में हुई वृद्धि..

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या में हुई वृद्धि..

नई दिल्ली, 05 नवंबर देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,580 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,13,761 हो गयी है और स्वास्थ्य दर 98.78 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 71 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इस दौरान देश में कोरोना के 1,080 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,59,447 हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों में कोरोना के 38 सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। इस अवधि में गुजरात में सबसे अधिक 19 सक्रिय मामले, मिजोरम में 12, उत्तराखंड में चार सक्रिय मामलों की पुष्टि हुयी है। इस बीच कोरोना महामारी से पांच मरीजों की मृत्यु हुयी है, जिससे देश में अब मृतकों की संख्या 5,30,486 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
केरल में भी 111 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 2,945 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,48,514 तक पहुंच गयी और मृतकों का आंकड़ा 7,14,10 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 85 से घटकर 1,224 रह गए हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,53,305 हो गयी है और मृतकों की संख्या 38,048 है।
गुजरात में 19 मामलों में वृद्धि होने से, इनकी अब संख्या बढ़कर 455 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 12,65,484 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 11,039 हो गया है।
मिजोरम में कोविड-19 संक्रमण के 12 मामले बढ़कर 40 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,38,074 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 726 पर स्थिर है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट