बिग बी ने सिद्धिविनायक मंदिर में की भगवान गणेश की पूजा-अर्चना..

मुंबई, 11 नवंबर । बिग बी अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को सुबह प्रभादेवी इलाके में स्थित मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। पूजा के बाद सिद्धिविनायक मंदिर के पदाधिकारियों ने अमिताभ बच्चन को सिद्धिविनायक की छोटी मूर्ति अमिताभ बच्चन को भेंट स्वरूप दी। पिता के साथ अभिषेक बच्चन भी थे। पिता-पुत्र की जोड़ी ने इस अवसर पर पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने थे। मंदिर परिसर में अमिताभ बच्चन के प्रशंसक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म उंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसी के चलते अमिताभ बच्चन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। फिल्म उंचाई का निर्देशन पारिवारिक ड्रामा बनाने के लिए प्रसिद्ध सूरज बडज़ात्या ने किया है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal