आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ऐन एक्शन हीरो’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज..

मुंबई, 11 नवंबर । आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘ऐन एक्शन हीरो’ का ट्रेलर मेकर्स ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। आयुष्मान खुराना पहली बार इस फिल्म के जरिये अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। एन एक्शन हीरो में आयुष्मान खुराना मानव नाम के फिल्म सेलिब्रिटी का किरदार निभा रहे हैं। जबकि, जयदीप अहलावत पॉलीटीशियन भूरा सोलंकी के रोल में हैं, जो पहलवानी का शौक भी रखता है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान फिल्म की शूटिंग के लिए हरियाणा के एक गांव जाते हैं। हीरो के देखने की चाहत में गांव वाले फिल्म के सेट तक पहुंच जाते हैं। इस बीच एक्टर विक्की सोलंकी नाम के लड़के के मर्डर में फंस जाते हैं, जो पॉलीटीशियन भूरा सोलंकी का भाई हैं। मामले को बढ़ता देख मानव देश छोड़कर लंदन भाग जाता है, लेकिन बदले की आग में जल रहा भूरा उसके पीछे-पीछे लंदन पहुंच जाता है, जिसके बाद दोनों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है। फिल्म का ट्रेलर मानव और भूरा के इसी झगड़े के इर्द-गिर्द घूमता है,जिसमें एक्शन के साथ -साथ थ्रिल भी है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की भी झलक है, जो इस फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आयेंगी।
फिल्म की कहानी नीरज यादव ने लिखी है। टी सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है। ‘ऐन एक्शन हीरो’ इसी साल 2 दिसंबर को रिलीज होगी।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal