Sunday , September 22 2024

जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में व्यापक बारिश और हिमपात की संभावना..

जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में व्यापक बारिश और हिमपात की संभावना..

श्रीनगर, 13 नवंबर। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आम तौर पर मौसम साफ रहा और आने वाले अगले 24 घंटों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग ने रविवार को दी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 0.8, पहलगाम में माइनस 3.8 और गुलमर्ग में माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान माइनस 9.5, कारगिल में माइनस 3.4 और लेह में माइनस 9 रहा। जम्मू में 10.6, कटरा में 10.2, बटोटे में 4, बनिहाल में 4.8 और भद्रवाह में 1.3 न्यूनतम तापमान रहा।

सियासी मियार की रिपोर्ट