ब्रिटेन में मुद्रास्फीति बढ़कर 41 साल के उच्चतम स्तर 11.1 प्रतिशत पर पहुंची.

लंदन, । ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर अक्टूबर में 41 साल के उच्चतम स्तर 11.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। ऐसे में इस मांग को मजबूती मिली है कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाए।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में सरकार बृहस्पतिवार को नए करों और नए खर्च की योजना जारी करने वाली है।
राष्ट्रीय सांख्यकी कार्यालय (ओएनएस) ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता कीमतें अक्टूबर में सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत की दर से बढ़ीं। यह आंकड़ा इससे पिछले महीने सितंबर में 10.1 प्रतिशत था।
अर्थशास्त्रियों ने उम्मीद जताई थी कि अक्टूबर में मुद्रास्फीति का आंकड़ा 10.7 प्रतिशत रहेगा। इस तरह वास्तविक आंकड़ा उनकी उम्मीद से अधिक रहा।
ओएनएस ने कहा कि खाद्य पदार्थों और ऊर्जा की ऊंची कीमतों के चलते महंगाई बढ़ी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal