ऑस्ट्रेलियाई युवती के हत्यारोपित राजविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 17 को होगी सुनवाई.

नई दिल्ली, )। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 2018 में एक ऑस्ट्रेलियाई युवती तोया कार्डिंग्ले की क्वींसलैंड में हत्या के आरोपित राजविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी। आज उसकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था।
25 नवंबर को कोर्ट ने आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजविंदर को 25 नवंबर को करनाल जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया था। क्वींसलैंड पुलिस ने राजविंदर पर दस लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर का इनाम रखा था।
राजविंदर को सीबीआई, इंटरपोल और स्पेशल सेल के संयुक्त अभियान के बाद पकड़ा गया। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। राजविंदर पर आरोप है कि उसने 21 अकटूबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में तोया कार्डिंग्ले की जघन्य हत्या की थी। युवती की हत्या तब की गई जब वो क्वींसलैंड के वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को टहला रही थी। हत्या के दो दिन बाद से ही वो ऑस्ट्रेलिया से भाग निकला था और उसके बाद से फरार चल रहा था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal