अमेरिकी व्यापार संस्था ने राजदूत संधू के विस्तार का स्वागत किया..

वाशिंगटन, 01 दिसंबर अमेरिका स्थित एक प्रमुख व्यापार समर्थक समूह ने बुधवार को नयी दिल्ली के शीर्ष दूत के रूप में तरणजीत सिंह संधू के कार्यकाल में एक साल के विस्तार का स्वागत करते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
भारत सरकार ने वाशिंगटन डीसी में संधू के कार्यकाल को जनवरी 2024 के अंत तक एक साल के लिए बढ़ा दिया है। ‘यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ ने कहा कि राजदूत संधू अमेरिकी सरकार की विधायिका और कार्यकारी शाखाओं दोनों के साथ अपनी बातचीत में अद्वितीय विशेषज्ञता और अनुभव लाते हैं।
फोरम के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके कार्यकाल में विस्तार से अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और इसे नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।’’
संधू को 2024 तक विस्तार पर बधाई देते हुए अघी ने कहा कि राजदूत अमेरिका-भारत संबंधों के विषय में अनुभवी रहे हैं और अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए एक असाधारण पूंजी हैं, जो इस रिश्ते को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal