स्कूल बस और डंपर में टक्कर, छह घायल..

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 05 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार सुबह एक स्कूल बस और डंपर (छोटा ट्रक) की टक्कर में छह स्कूली बच्चे घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना तिलहर अंतर्गत जयपुरिया स्कूल के छात्र सुबह शाहजहांपुर से बस से विद्यालय जा रहे थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय से एक किलोमीटर दूर बस को सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, जिसके चलते छह बच्चे घायल हो गए।
जयपुरिया स्कूल के प्राचार्य के डी अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, वह मौके पर पहुंचे और अपने वाहनों से घायल बच्चों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
तिलहर के थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सभी बच्चों की हालत ठीक है। डंपर ड्राइवर फरार हैं और उसकी तलाश की जा रही हैं। पुलिस मामले की जा रही हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal