अमेरिका : उबर में यात्रा कर रहे व्यक्ति ने चालक महिला की चाकू घोंपकर हत्या की..

न्यू ऑर्लीन्स (अमेरिका), 10 दिसंबर । न्यू ऑर्लीन्स पुलिस विभाग की एक महिला कर्मचारी, जो रात में उबर चालक के तौर पर भी काम करती थी, उसकी कार में सवार एक शख्स ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
न्यू ऑर्लीन्स पुलिस प्रमुख शॉन फर्ग्युसन ने शुक्रवार को बताया कि योलांदा डिलिओन (54) पुलिस विभाग में वित्त विश्लेषक थी। जेफरसन पेरिश में बृहस्पतिवार दोपहर एक होटल के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कार में उस पर चाकू से कई वार किए गए। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
जेफरसन पेरिश के शेरिफ जो लोपिंतो ने कहा कि जांचकर्ताओं ने उबर के साथ मिलकर डिलिओन की कार में सवार यात्री की पहचान कर ली है। उन्हें पता चला है कि आरोपी होटल में ठहरा हुआ है।
लोपिंतो ने बताया कि हार्वे के 29 वर्षीय ब्रैंडन जैकब्स ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जैकब्स ने पूछताछ में बताया है कि वह बृहस्पतिवार सुबह उठा और फैसला किया कि दिन में किसी न किसी की हत्या करेगा।’’
शेरिफ के मुताबिक, जैकब्स ने डिलिओन को चाकू घोंपने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। प्राधिकारियों ने सोशल मीडिया कंपनी से इस वीडियो को हटाने के लिए कहा है।
लोपिंतो ने कहा, ‘‘हमने जैकब्स से पूछा कि उसने हत्या के लिए डिलिओन को ही क्यों चुना। जवाब में उसने कहा कि उसने डिलिओन को नहीं चुना, बल्कि उबर ने उसे चुना।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal