राउंडग्लास पंजाब ने रोका रियल कश्मीर का विजय रथ..

श्रीनगर, 13 दिसंबर राउंडग्लास पंजाब एफसी ने सोमवार को आई-लीग में कश्मीर एफसी को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में उनका विजय रथ रोक दिया।
टीआरसी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में प्रांजल भूमिज (21वां मिनट) ने विजेता टीम के लिये गोल किया।
राउंडग्लास पंजाब के कोच स्टैकोस वर्जेटिस प्रांजल के साथ कृष्णानंद सिंह को इस मैच के लिये टीम में लाये थे और यह फैसला उनकी जीत का कारण बना।
मैच के 21वें मिनट में कृष्णानंद ने बॉल को कश्मीर के बॉक्स में भेजा, जिसे प्रांजल ने आसानी से गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। राउंडग्लास पंजाब के पास 36वें मिनट में अपनी बढ़त दोगुनी करने का अवसर था लेकिन कृष्णानंद सही निशाना नहीं लगा सके और उनकी टीम ने एक गोल के अंतर से मैच जीता।
राउंडग्लास पंजाब के छह मैचों में 13 अंक हैं, जबकि रियल कश्मीर सात मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका के शीर्ष पर मौजूद है। इस जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गयी है और उसका अगला मुकाबला गोवा के चर्चिल ब्रदर्स एफसी से होगा।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal