ठाणे में बीपीसीएल की डीजल पाइपलाइन में लीकेज..

ठाणे (महाराष्ट्र), 22 दिसंबर । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक पाइपलाइन से डीजल लीक होते देखा गया जिसके बाद मरम्मत कार्य के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि ठाणे के शील में एक गैस गोदाम के पास 18 इंच की उच्च दाब वाली पाइपलाइन में लीकेज सुबह करीब पांच बजकर 21 मिनट पर शुरू हुआ।
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद नवी मुंबई से तुर्भे पुलिस, स्थानीय दमकलकर्मी और बीपीसीएल की एक टीम मौके पर पहुंची और लीकेज को भरने का काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के कारण मुंबई एवं मनमाड के बीच डीजल पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है। यह 252 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन है। जवाब के लिए कंपनी से तत्काल संपर्क नहीं हो सका है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal