सभी मुख्यमंत्रियों को हॉकी विश्व़ कप के लिये आमंत्रित करेगा ओडिशा..

भुवनेश्वर, 23 दिसंबर । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पुरूष हॉकी विश्व कप के लिये आमंत्रित किया जायेगा।
पटनायक ने यहां बृहस्पतिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में यह घोषणा की। इस बैठक में सत्तारूढ बीजद, विपक्षी भाजपा और कांग्रेस, माकपा, भाकपा, समाजवादी पार्टी, राजद और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
उन्होंने कहा,‘‘ हमने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने का फैसला किया है।’’
पटनायक ने केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 13 से 29 जनवरी तक प्रदेश में होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी में सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की सुचारू मेजबानी ओडिशा ही नहीं पूरे देश की प्रतिष्ठा का सवाल है। उन्होंने कहा,‘‘ इसलिये हमें मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है।’’
टूर्नामेंट भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पर खेला जायेगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal