कोच देसचैम्प्स के साथ करार पर बातचीत करेगा फ्रेंच फुटबॉल महासंघ..

पेरिस, 23 दिसंबर। फ्रांस के कोच दिदियेर देसचैम्प्स फ्रांस फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष नोएल लि ग्राएट से मिलकर नये अनुबंध पर बात करेंगे।
पिछले दस साल से टीम के कोच देसचैम्प्स ने फ्रांस को तीन फाइनल में पहुंचाया और 2018 विश्व कप जिताया था।
फ्रांस रविवार को कतर में विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना से हार गया। इससे छह साल पहले यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में भी उसे पुर्तगाल ने हराया था।
कोच का करार इस साल के आखिर में खत्म हो रहा है लेकिन फ्रांस फुटबॉल महासंघ को उम्मीद है कि वह आगे भी पद पर बने रहेंगे।
लि ग्राएट ने स्थानीय मीडिया से कहा कि वह कोच से बात करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वह पद पर बने रहेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal