सिल्वा के दो गोल से ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरु एफसी को हराया.

कोलकाता, 31 दिसंबर कप्तान क्लिंटन सिल्वा के दो गोल की मदद से ईस्ट बंगाल एफसी ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी से 2-1 से हराकर अपने समर्थकों को जश्न मनाने का अवसर दिया।
मौजूदा सत्र में ईस्ट बंगाल की पहली घरेलू जीत में ब्राजील के खिलाड़ी सिल्वा का अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच के 39वें मिनट में टीम का खाता खोला और फिर जब मुकाबला 1-1 से ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था तब आखिरी क्षणों (90+2 मिनट) में गोलकर टीम को जीत दिला दी। बेंगलुरु एफसी के लिए हावी हर्नांडेज ने मैच के 55वें मिनट में गोल किया। इस जीत से ईस्ट बंगाल के 12 अंक हो गये और टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गयी। बेंगलुरू एफसी (10 अंक) की टीम एक स्थान लुढ़क कर नौवें पायदान पर पहुंच गयी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal