Sunday , November 23 2025

ट्राउ एफसी ने सुदेवा दिल्ली को हराया..

ट्राउ एफसी ने सुदेवा दिल्ली को हराया..

इम्फाल, 06 जनवरी । ट्राउ एफसी ने गुरुवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से हरा दिया। इस जीत से ट्राउ एफसी की टीम अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई। ट्राउ एफसी के अब रीयल कश्मीर के समान 16 अंक हैं लेकिन दोनों टीम के बीच आपस के बेहतर रिकॉर्ड के कारण रीयल कश्मीर की टीम तीसरे स्थान पर है। विजेता टीम की ओर से विकास सिंह और घाना के फॉरवर्ड नाना पोकु ने गोल दागे।

सियासी मियार की रिपोर्ट