शीर्ष टीमें उलटफेर से बचकर फ्रेंच कप के अंतिम 32 में..

पेरिस, 09 जनवरी। लोरियेंट, रेम्स और टाउलोस जैसी शीर्ष टीमों ने उलटफेर से बचते हुए फ्रेंच कप फुटबॉल के अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया।
चार बार की विजेता आक्सेरे ने तीसरे दर्जे की टीम डंकेरकी से 2.2 से ड्रॉ खेला।
लिली ने ट्रोयेस को 2.0 से हराया। टाउलोस ने पांचवें दर्जे की टीम लानियन को 7.1 से हराया। लोरियेंट ने अमैच्योर टीम ला चाताइनेरी को 6.0 से शिकस्त दी। वहीं रीम्स ने अमैच्योर लून प्लाग को 7.0 से हराया।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal