वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर का ट्रेलर रिलीज, नेटफ्लिक्स पर 13 जनवरी को होगी स्ट्रीम..

मुंबई, 09 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल और राजश्री देशपांडे की वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर आधारित है। इस सीरीज को 13 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। प्रशांत नायर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में राजश्री देशपांडे, अभय देओल, राजेश तैलंग, आशीष विद्यार्थी, अनुपम खेर, रत्ना पाठक, शिल्पा शुक्ला और शार्दुल भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आएंगे। 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा में फिल्म के शो के दौरान आग लग गई थी। इस हादसे में 59 लोगों की जान गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे। इस सीरीज में इसी भयावह घटना और उसके बाद के इंसाफ के लिए पीडि़तों की जद्दोजेहद को दिखाया जाएगा। यह सीरीज नीलम और शेखर की किताब ट्रायल बाय फायर: द ट्रैजिक टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रैजडी पर आधारित है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal