जिल बाइडन के दो ‘लेज़न’ हटाए गए: व्हाइट हाउस…

वाशिंगटन, । अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन की दाहिनी आंख और सीने पर से ‘लेज़न’ हटाए गए हैं, वहीं बाईं आंख पर एक और ‘लेज़न’ है जिसकी जांच की जा रही है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चोट या बीमारी के कारण शरीर के किसी भाग या त्वचा को हुई क्षति या घाव को अथवा बढ़े हुए मांस को ‘लेज़न’ कहते हैं।
राष्ट्रपति जो बाइडन के चिकित्सक डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने बताया कि जांच में दाहिनी आंख और सीने पर मौजूद ‘लेज़न’ के ‘बेसल सेल कार्सिनोमा’ होने की पुष्टि हुई। बाईं आंख पर मौजूद ‘लेज़न’ के नमूनों को गहन जांच के लिए भेजा गया है।
‘बेसल सेल कार्सिनोमा’ त्वचा के कैंसर का ही एक प्रकार है। यह धीमी गति से बढ़ने वाला कैंसर है जो आमतौर पर त्वचा की सतह तक ही सीमित रहता है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने मैरीलैंड के बेथेस्डा में ‘वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर’ में पूरा दिन गुजारा, जहां प्रथम महिला (71) की सर्जरी हुई। नौ घंटे अस्पताल में बिताने के बाद बाइडन अकेले व्हाइट हाउस लौट आए। प्रथम महिला को देर शाम छुट्टी मिलने की उम्मीद है।
कोन्नोर ने बताया कि प्रथम महिला के चेहरे पर थोड़ी सूजन और घाव है, हालांकि वह बेहतर महसूस कर रही हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal