गायिका लीज़ा मैरी प्रेस्ली का निधन…

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 13 जनवरी। गायिका लीज़ा मैरी प्रेस्ली का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 54 वर्ष की थीं। लीज़ा मैरी प्रेस्ली की मां प्रिसिला ने उनके निधन की जानकारी दी।
अभिनेत्री प्रिसिला ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भारी मन से यह दुखद समाचार दे रहीं हूं कि मेरी खूबसूरत बेटी लीज़ा मैरी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह बेहद भावुक, मजबूत और प्यारी महिला थीं।’’
लीज़ा मैरी मशहूर अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ली की एकलौती संतान थी, जिन्होंने संगीत की दुनिया में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। लीज़ा मैरी मंगलवार को आयोजित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में भी नजर आईं थी। इससे पहले आठ जनवरी को ग्रेस्कलैंड के मेम्फिस में उन्होंने अपने पिता एल्विस की जयंती भी मनायी थी।
एल्विस का निधन अगस्त 1977 में हो गया था, तब लीज़ा बस नौ साल की थीं। लीज़ा मशहूर गायक माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी थीं। लीज़ा ने चार बार शादी के रिश्ते को मौका दिया। वह कई बार मादक पदार्थों व अपनी शादियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा में रहीं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal