Thursday , January 29 2026

सीसीए 2023: अवतार को मिला बेस्ट वीएफएक्स इफेक्ट का सम्मान, आरआरआर रही पीछे…

सीसीए 2023: अवतार को मिला बेस्ट वीएफएक्स इफेक्ट का सम्मान, आरआरआर रही पीछे…

लॉस एंजिलिस, 16 जनवरी। 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्डस में जेम्स कैमरन की अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने सर्वश्रेष्ठ ²श्य प्रभाव का पुरस्कार जीता और फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर इसमें पीछे रही।

वैरायटी के अनुसार, कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का सम्मान मिला।

श्रेणी में नामांकित अन्य फिल्मों में द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स, आरआरआर और टॉप गन: मेवरिक शामिल हैं।

आरआरआर ने यहां आयोजित पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म और सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ गीत की ट्रॉफी जीती।

अवतार: द वे ऑफ वॉटर 2009 की फिल्म अवतार की अगली कड़ी है और अवतार फिल्म श्रृंखला में दूसरी किस्त है। नए कलाकारों में केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, एडी फाल्को और जेमाइन क्लेमेंट शामिल हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट