अश्विनी चौबे के काफिले की गाड़ी पलटी, चार पुलिसकर्मी समेत पांच घायल..

बक्सर, 16 जनवरी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी रविवार की रात डुमरांव में मठीला-नारायणपुर पथ पर सड़की पुल के पास खेत में पलट गई, जिसमें चार पुलिसकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री चौबे बक्सर से पटना लौट रहे थे, इसी दौरान डुमरांव के निकट मठीला-नारायणपुर पथ पर सड़की पुल के पास काफिले में मंत्री की गाड़ी के ठीक आगे चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी खेत में पलट गई। इस हादसे में गाड़ी का चालक और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों को लेकर खुद केंद्रीय मंत्री डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दो पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिया गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal