सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में..

मेलबर्न, 19 जनवरी । पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6.3, 6.1 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।
एडीलेड इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका शुरूआत में 1.3 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे सेट में रोजर्स को वापसी नहीं करने दी।
अब उनका सामना एलिसे मर्टेंस या लौरेन डेविस से होगा।
अन्य मैचों में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को अमेरिकी क्वालीफायर कैटी वोल्निएट्स ने 6.4, 2.6, 6.2 से हराया। अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंडको हालांकि 19वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 1.6, 6.2, 6.3 से मात दी।
पुरूष वर्ग में 25वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6.4, 6.4, 6.1 से हराया।
सियासी मीयर की रिपोर्ट