भारत ने एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन में यूएई को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की....

दुबई, 16 फरवरी । भारत ने एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप मे बुधवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले के लिए स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधू और एचएस प्रणय को आराम दिया गया था। उनकी जगह आकर्षि कश्यप और लक्ष्य सेन को क्रमश: महिला और पुरुष एकल में जगह दी गयी। सेन ने देव विष्णु को 31 मिनट में 21-16 21-12 से हरा कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। इसके बाद आकर्षि ने महज 26 मिनट में मधुमिता सुंदरपांडियन को 21-6, 21-7 से मात देक..र भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने देव अय्यप्पन और धीरेन अय्यप्पन की जोड़ी पर 21-15 21-14 से 3-0 से बढ़त बना ली। अश्विनी भट और शिखा गौतम की महिला युगल जोड़ी के साथ-साथ ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने फिर अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत के साथ औपचारिकताएं पूरी कीं। भारत के सामने अब गुरुवार को मलेशिया की मुश्किल चुनौती होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal