टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय बनीं दीप्ति…

केप टाउन, 16 फरवरी। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की स्पिनर गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने बड़ा कारनामा किया हैं। दीप्ति टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। खास बात है कि भारत की पुरुष टीम के भी किसी गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया है। भारतीय पुरुष टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 91 विकेट लिए हैं। लेकिन चहल को भी पीछे छोड़ते हुए दीप्ति ने 100 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के लिए दीप्ति शर्मा घातक साबित हुईं। उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। गौरतलब है कि महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद के नाम दर्ज है, जिन्होंने 117 मैचों में 125 विकेट हासिल किए हैं। बता दें भारतीय टीम की बेहतरीन गेंदबाज दीप्ति ने अब तक खेले 89 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal