Monday , September 23 2024

महिला टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 70 रन से हराया…

महिला टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 70 रन से हराया…

केप टाउन, 16 फरवरी । इस समय साउथ अफ्रीका में आईसीसी वूमेन t20 वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है। जिसके ग्रुप मुकाबले हो रहे हैं। बुधवार को हुए पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी और उसके बाद पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तानी महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में हुए आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप ग्रुप बी के मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी महिला टीम की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने शानदार पारी खेली और 68 रनों में 102 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े। इसके अलावा निदा दर ने भी 33 रनों की पारी खेली और निर्धारित 20 ओवर में पाकिस्तानी महिला टीम में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। दूसरी ओर आयरलैंड की बात की जाए तो पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सलामी बल्लेबाज ही 6 और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने अपनी टीम के लिए 31 रन जरूर बनाए, लेकिन नार्शा संधू की गेंद पर वह आउट हो गईं। उसके बाद एइमर रिचर्डसन ने 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं टिक पाया और 16.3 ओवर में ही पूरी आयरलैंड की पारी 95 रनों पर ही सिमट गई और पाकिस्तान ने 70 रनों के बड़े अंतराल से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से नार्शा संधू ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी था और उन्होंने वही करके दिखाया।

सियासी मियार की रिपोर्ट