Sunday , November 23 2025

चीन में खदान धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई..

चीन में खदान धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई..

होहोट, 24 फरवरी । उत्तरी चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में खदान धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है जबकि 47 अन्य अब भी लापता हैं।
बचाव मुख्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि बुधवार अपराह्न लगभग एक बजे अलक्सा लेफ्ट बैनर में खदान ढहने के बाद से हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गयी है। बचावकर्मियों ने मलबे से छह लोगों को सुरक्षित भी निकाला है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट