Monday , September 23 2024

जर्मनी से मॉरीशस जा रहा विमान तूफान में फंसा, 20 लोग घायल..

जर्मनी से मॉरीशस जा रहा विमान तूफान में फंसा, 20 लोग घायल..

बर्लिन, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से बृहस्पतिवार को मॉरीशस जा रहा एक विमान तूफान में फंसने के कारण, उसमें सवार कई लोग घायल हो गये। जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने यह खबर दी।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने डीपीए को बताया कि उतरने से करीब दो घंटे पहले विमान तूफान में फंस गया था जिससे कोंडोर उड़ान डीई 2314 के करीब 20 यात्री एवं चालक दल के सदस्य घायल हो गये।

मॉरीशस द्वीपसमूह देश है जिसकी मुख्य भूमि अफ्रीका के दक्षिणपूर्व तट से करीब 1200 मील दूर है।

प्रवक्ता ने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, उनकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है। डीपीए का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायलों का जख्म कितना गहरा है।

माना जा रहा है कि विमान के केबिन को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन उसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया गया है।

इस विमान में 272 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य थे। यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 29 मिनट पर मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस के समीप एक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।

सियासी मियार की रिपोर्ट