पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में राजनीतिक गहमागहमी तेज, विधानसभा चुनाव 30 अप्रैल को..

इस्लामाबाद, 04 मार्च पाकिस्तान के सबसे प्रभावी माने जाने वाले पंजाब प्रांत में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किए जाने का सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है। पाकिस्तान की राजनीति में पंजाब प्रांत के लोगों का वर्चस्व रहता है। ऐसे में राज्य के विधानसभा चुनावों का राष्ट्रीय स्तर पर खासा महत्व रहता है। शुक्रवार देर शाम पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पंजाब विधानसभा के चुनाव 30 अप्रैल को होंगे। उन्होंने यह घोषणा पाकिस्तान चुनाव आयोग के द्वारा राज्य में चुनाव कराए जाने की संभावित तारीखों का सुझाव देने के कुछ घंटे बाद की। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को पंजाब प्रांत विधानसभा के चुनाव कराने के लिए 30 अप्रैल और 7 मई की तारीख का सुझाव दिया था। राष्ट्रपति सचिवालय का कहना है कि विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रपति डॉ. अल्वी ने 30 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा की।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal