सोनीपत: सामक व कट्टू का आटा खाने से दो सौ से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत..

सोनीपत। शहर सोनीपत की कई बस्तियों में सामक और कुट्टू का आटा खाने से गुरुवार को लगभग दो सौ से ज्यादा महिला, पुरुष व बच्चों की हालत बिगड़ गई है। माडल टाउन, इंदिरा कालोनी, ओल्ड डीसी रोड जीवन में ज्यादा शिकायतें उल्टी-दस्त की आई हैं। लोग सरकारी सिविल अस्पताल और निजी अस्पतालों में पहुंचे हैं।
हालात की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ डा. जयकिशोर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ गुरुवार सुबह से हालात संभालने में लगे हैं। इंदिरा कॉलोनी में नवरात्र के पहले दिन बुधवार शाम सामक का आटा खाने से दंपति और उनके दो बच्चों की तबीयत खराब हुई थी। उल्टी-दस्त होने पर परिजन अस्पताल लेकर गए थे। परिजन दंपती और बच्चों को मॉडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां चारों का इलाज चल रहा है। चिकित्सक के मुताबिक सभी की हालत खतरे से बाहर है।
सुबह होते-होते एक सौ से ज्यादा लोग सोनीपत के नागरिक अस्पताल पहुंच गए। एक सौ से ज्यादा लोग एक निजी अस्पताल में एडमिट बताए जा रहे हैं। नागरिक अस्पताल पहुंचने वालों में ज्यादातर ओल्ड डीसी रोड और जीवन नगर इलाके के रहने वाले हैं। सिविल अस्पताल में आने वाले रोगियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।
इधर, सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सीएमओ और एफडीए की टीम गठित कर दी गई है। सभी मरीज अब तक ठीक हैं और हालात स्थिर है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal