सिंगापुर के सांसदों ने तीन दशक से अधिक समय तक सेवा देने वाले तमिल अनुवादक को श्रद्धांजलि दी..
सिंगापुर,। सिंगापुर के सांसदों ने तीन दशक से अधिक समय तक संसद में तमिल अनुवादक के रूप में सेवाएं देने वाले तमिल दुभाषिये पलानियप्पम अरुमुगम को श्रद्धांजलि दी जिनका गत चार मई को निधन हो गया था।
सदन में बुधवार को सांसदों ने अरुमुगम (73) के निधन पर शोक जताया और वहां दर्शक दीर्घा में मौजूद उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट की। अरुमुगम की पत्नी, उनके पुत्र और पुत्री परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कांच वाले अनुवाद बूथ के आगे बैठे थे जहां बैठकर पलानियप्पन अरुमुगम ने अनेक संसद सत्रों में काम किया।
जिस सीट पर बैठकर अरुमुगम काम करते थे, उस पर एक गुलदस्ता रखा गया था। अंग्रेजी, चीनी और मलय के बाद तमिल, सिंगापुर की चौथी आधिकारिक भाषा है। संसदीय सचिवालय में 1990 में नियुक्त हुए अरुमुगम संसदीय कार्यवाही को अंग्रेजी से तमिल में और कई बार तमिल से अंग्रेजी में अनुवाद करते थे। वह नवंबर 2022 तक यह काम करते रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal