सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर बनी फिल्म स्पाई का हिंदी टीजर रिलीज..
मुंबई। निखिल सिद्धार्थ की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर टाइटल स्पाई के तेलुगु टीजर पर 10 मिलियन हिट बटोरने के बाद, निमार्ताओं ने हिंदी वर्जन में भी टीजर जारी कर दिया है। स्पाई टीम ने सोमवार को नई दिल्ली में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर तेलुगु टीजर जारी किया। फिल्म एक राष्ट्रवादी नेता के रहस्यमय ढंग से लापता होने की कहानी पर आधारित एक जासूसी थ्रिलर है।गैरी बीएच द्वारा निर्देशित, जो स्पाई के साथ अपने निर्देशन की शुरूआत कर रहे हैं, फिल्म में मकरंद देशपांडे, ईश्वर्या मेनन, सान्या ठाकुर और अभिनव गोमातम भी लीड रोल में हैं।केइको नाकाहारा और जूलियन अमारू एस्ट्राडा, दोनों सिनेमैटोग्राफर, जिन्होंने पहले अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म तानाजी और कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए क्रमश: काम किया था, फिल्म की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं।स्पाई 29 जून को सभी दक्षिणी भाषाओं और हिंदी में भी रिलीज होने वाली है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal