न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली में दीपावली, चंद्र नववर्ष पर संघीय अवकाश संबंधी विधेयक पारित होने की उम्मीद..

न्यूयॉर्क, 25 मई। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य की असेम्बली में दीपावली और चंद्र नववर्ष को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए एक विधेयक पारित होने की उम्मीद है।
इसी के साथ राज्य में इन त्योहारों पर औपचारिक अवकाश घोषित होने के कई विधायकों के वर्षों से जारी प्रयास सफल हो जाएंगे।
असेम्बली के स्पीकर कार्ल हेस्टी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क की समृद्ध एवं विविध संस्कृति को मान्यता देना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, ”इसलिए, असेम्बली का हमारे विधायी सत्र के बंद होने से पहले न्यूयॉर्क राज्य में चंद्र नव वर्ष और दीपावली पर छुट्टियां घोषित करने का इरादा है। हम हितधारकों के साथ इस बात को लेकर चर्चा जारी रखेंगे कि इससे स्कूल के वार्षिक कैलेंडर में क्या बदलाव होगा।”
इस संबंध में विधेयक पर विधायी सत्र के अंतिम दिन यानी आठ जून को फैसला होने की उम्मीद है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal