अमेरिका में दिवाली के दिन संघीय अवकाश घोषित करने के लिए संसद में प्रस्ताव पेश किया गया..

वाशिंगटन, । अमेरिका की एक प्रमुख सांसद ने संसद में एक विधेयक पेश कर दिवाली पर संघीय अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव रखा है।
सांसद ग्रेस मेंग ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश करने के बाद डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा, ”दिवाली दुनिया भर में अरबों लोगों, न्यूयॉर्क और अमेरिका में अनगिनत परिवारों तथा समुदायों के लिए वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है।”
दिवाली दिवस अधिनियम को संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो दिवाली के दिन होने वाला अवकाश अमेरिका में 12वां संघीय अवकाश होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal