ऑस्ट्रिया के अस्पताल में आग लगने से तीन की मौत..

वियना, 31 मई। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के समीप मोएडलिंग कस्बे के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को दी।
ऑस्ट्रिया की समाचार एजेंसी एपीए ने कहा कि मोएडलिंग स्टेट हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में मंगलवार देर रात एक बजे के आसपास आग लग गई जिससे तीन पुरुष मरीजों की मौत हो गई।
एपीए के अनुसार, इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गई और लगभग 90 रोगियों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने मंगलवार रात को संभावना व्यक्त किया कि शायद यह आग पीड़ितों में से एक 75 वर्षीय व्यक्ति के सिगरेट पीने के कारण लगी हो।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal