अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ‘आर्या3’ की शूटिंग की पूरी…

मुंबई, 05 जून । अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। सेन (47) ने रविवार रात सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। उन्होंने शूटिंग का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘आर्या3’ की शूटिंग पूरी।”
अभिनेत्री (47) ने दिल का दौरा पड़ने के करीब दो महीने बाद अप्रैल में सीरीज की शूटिंग दोबारा शुरू की थी। मार्च की शुरुआत में उन्होंने दिल का दौरा पड़ने और शहर के एक अस्पताल में ‘एंजियोप्लास्टी’ कराने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।
इस सीरीज का निर्माण ‘राम माधवानी फिलम्स’ और ‘एंडेमोल शाइन इंडिया’ के बैनर तले किया गया है। ओवर द टॉप मंच (ओटीपी) ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर इसका प्रसारण किया जाएगा। ‘आर्या’ डच की एक सीरीज ‘पेनोजा’ का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal