Sunday , November 23 2025

वर्जीनिया में हाई स्कूल ग्रेजुएशन समारोह के दौरान हुई गोलीबारी, दो लोगों की मौत..

वर्जीनिया में हाई स्कूल ग्रेजुएशन समारोह के दौरान हुई गोलीबारी, दो लोगों की मौत..

लॉस एंजेलिस, । वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के परिसर में हाई स्कूल ग्रेजुएशन समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। द इंडेपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, रिचमंड में अधिकारियों ने कहा कि अल्ट्रिया थिएटर के बाहर, जहां यह समारोह हो रहा था, मंगलवार दोपहर हुई गोलीबारी में तीन लोगों को जानलेवा चोटें आईं हैं, जबकि अन्य चार खतरे से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में घायल होने वाले पीड़ितों की स्थिति जारी नहीं की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलीबारी की सूचना मिलने पर हुगुएनोट हाई स्कूल के ग्रेजुएशन समारोह में अफरातफरी मच गई।

सियासी मीयर की रिपोर्ट