Saturday , January 11 2025

यूएई के राष्ट्रपति ने रूस दिवस पर पुतिन को दी बधाई..

यूएई के राष्ट्रपति ने रूस दिवस पर पुतिन को दी बधाई..

मॉस्को, 13 जून । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने रूस दिवस के अवसर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई दी है।
यूएई की डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी है सोमवार को राष्ट्रपति अल नहयान ने श्री पुतिन को रूस दिवस पर बधाई संदेश भेजा।
रिपोर्ट के अनुसार यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान ने भी रूसी नेता को बधाई दी।
इससे पहले सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने रूस दिवस के मौके पर पुतिन को बधाई का तार भेजा था। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी रूसी राष्ट्रपति को इसी तरह की बधाई वाला संदेश भेजा था।
उल्लेखनीय है कि रूस में 1992 से प्रतिवर्ष 12 जून को रूस दिवस मनाया जाता है। यह दिन रूसी साेवियत संघीय समाजवादी गणराज्य की संप्रभुता की घोषणा की याद दिलाता है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट