ब्लू डार्ट ने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ, सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का सीएफओ बनाया..

नई दिल्ली, 13 जून। लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने मंगलवार बताया कि उसने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ और सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड का सीएफओ बनाया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2023 से प्रभावी होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में अय्यर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (बीडीईएल), ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (बीडीएएल) और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (कॉल) के समूह सीएफओ के रूप में काम करेंगे।
उन्होंने इससे पहले पांच साल तक ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएफओ के रूप में काम किया है।
दूसरी ओर पई एक लागत लेखाकार हैं और इस समय वह डीएचएल समूह की सहायक कंपनी डीएचएल ग्लोबल फॉरवर्डिंग, इंडिया में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal