संभावित ईरान परमाणु समझौते से इजरायल बाध्य नहीं : नेतन्याहू.

यरुशलेम, 14 जून। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद की एक समिति से कहा है कि ईरान के साथ किसी भी अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से इजरायल बाध्य नहीं होगा।
संसद की विदेश मामलों और रक्षा समिति में उनकी टिप्पणी मंगलवार को उन मीडिया रिपोटरें के बीच आई कि अमेरिका मिडिल ईस्ट में इजरायल के कट्टर दुश्मन ईरान के साथ परमाणु समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
नेतन्याहू ने कहा, ईरान के साथ कोई भी समझौता इजरायल पर बाध्यकारी नहीं होगा, जो अपनी रक्षा के लिए खुद ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ईरान इजरायल के विनाश की आकांक्षा रखता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के ईरान परमाणु समझौते के कट्टर विरोधी नेतन्याहू का कहना है कि उभरते हुए नए समझौते से ईरान प्रतिबंध के बिना परमाणु हथियार विकसित करने में सक्षम होगा।
मिडिल ईस्ट में नए गठजोड़ बनाने पर रणनीति का जिक्र करते हुए इजरायली नेता ने कहा, हमारी नीति का उद्देश्य ईरान और उसके सहयोगियों को रोकने के लिए शांति का दायरा बढ़ाना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal