फिलीपींस में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला, दो पुलिस अधिकारियों की मौत, चार घायल..

मनीला, 15 जून। फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में सशस्त्र समूह ने एक पुलिस वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुस्लिम मिंडानाओ (बीएआरएमएम) में बंगसमोरो स्वायत्त क्षेत्र के क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल एलन नोबलजा ने कहा कि यह हमला मगुइंडानाओ डेल सुर प्रांत के शरीफ अगुआक में स्थानीय समय बुधवार को रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। हमला के समय पुलिस दल नियमित गश्त से शिविर की ओर वापस जा रहा था। उन्होंने कहा कि हमला मुख्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस हमले के मकसद की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal