दलीप ट्रॉफी 2023: मनदीप सिंह करेंगे नॉर्थ जोन की कप्तानी..

नई दिल्ली, 16 जून। पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह 28 जून से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह,तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और बलतेज सिंह भी शामिल हैं।
दिल्ली के बल्लेबाज ध्रुव शौरी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम में जगह मिली है, साथ ही सर्विसेज के ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग को भी टीम में जगह मिली है, जो उन नेट गेंदबाजों में से एक थे, जिन्हें भारत ने लंदन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए इस्तेमाल किया था। जम्मू-कश्मीर के बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक भी 15 सदस्यीय टीम में हैं।
भारत के अंडर-19 कप्तान यश ढुल, जो इस सीज़न की शुरुआत में शेष भारत टीम का हिस्सा थे, को नहीं चुना गया है।
टीम इस प्रकार है:मनदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शौरी, अंकित कलसी, प्रभसिमरन सिंह, अंकित कुमार, पुलकित नारंग, निशांत सिंधु, मनन वोहरा, जयंत यादव, बलतेज सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सिद्धार्थ कौल और आबिद मुश्ताक।
स्टैंड-बाय: मयंक डागर, मयंक मारकंडे, रवि चौहान, अनमोल मल्होत्रा, नेहल वडेहरा, दिवेश पठानिया, दिविज मेहरा, कुणाल महाजन।
कोच: अजय रात्रा, फिजियोथेरेपिस्ट: दीपक सूर्या, ट्रेनर: रजनीश मेहता, परफॉर्मेंस एनालिस्ट: अमित शर्मा, मालिशिया: नरेश कुमार मोटला, मैनेजर: कर्नल इशान ए खान।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal