Tuesday , September 24 2024

बीते हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा उछाल…

बीते हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा उछाल…

नई दिल्ली, 17 जून घरेलू शेयर बाजार में बीते एक हफ्ते के दौरान बढ़िया तेजी दिखी। इस हफ्ते सोमवार से शुक्रवार के बीच सेंसेक्स में एक फीसदी से अधिक का उछाल आया। इस दौरान सेंसेक्स 700.50 (1.12%) अंकों की बढ़त के साथ 63,384.58 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस हफ्ते सोमवार 12 जून को सेंसेक्स 62,960.73 के लेवल पर खुला था। बीते एक हफ्ते के दौरान यह 63,520.36 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बता दें कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 63,583.07 जबकि पिछले 52 हफ्तों का लो 50,921.22 है।

50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार को समाप्त हुए हफ्ते (12 जून से 16 जून) के दौरान शु्क्रवार को यह 230.55 (1.24%) अंकों की बढ़त के साथ 18,826.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का सकारात्मक असर दिखा। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। आइए जानते हैं बीते हफ्ते में पांच दिनों के कारोबारी सेशन के दौरान कैसी रही सेंसेक्स-निफ्टी की चाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौटी। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। इस दौरान बाजार को आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों का सहारा मिला। निफ्टी के शेयरों में बीपीसीएल और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर रहे जबकि जबकि पावरग्रिड टॉप लूजर के रूप में बंद हुए।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों के सहारे बाजार में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। मंगलवार को सेंसेक्स 418.45 (0.67%) अंक चढ़कर 63,143.16 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 114.65 (0.62%) अंक उछलकर 18,716.15 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार की तेजी में रियल्टी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर के शेयरों का बड़ा योगदान रहा। इस दौरान एनएसई पर निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3% तक मजबूत हुआ।

शेयर बाजार बुधवार के दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत भी हरे निशान पर हुई थी पर शुरुआती कारेाबार में ही बाजार में बिकवाली दिखी और यह लाल निशान पर पहुंच गया था। थोड़ी देर बाद बाजार में फिर खरीदारी दिखी और यह हरे निशान पर लौट आया। बुधवार को सेंसेक्स 85.35 (0.14%) अंकों की बढ़त के साथ 63,228.51 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 39.75 (0.21%) अंक चढ़कर 18,755.90 के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आईटी और बैकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली कारण शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 310.88 (0.49%) अंक टूटकर 62,917.63 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 67.80 (0.36%) अंक फिसलकर 18,688.10 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह बाजार में पिछले तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 पर बंद हुआ था।

बाजार शुक्रवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बढ़िया खरीदारी के बाद बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 466.95 (0.74%) अंक चढ़कर 63,384.58 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 137.90 (0.74%) अंकों की मजबूती के साथ 18,826.00 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं। हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। शुक्रवार को बाजार की जोरदार तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स एक फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

द एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार इस शुक्रवार वीकली एक्सपायरी पर 3,42,129 करोड़ रुपये (ऑप्शन में 3,41,918 करोड़ रुपये और फ्यूचर्स में 211 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। यह पिछले हफ्ते की वीकली एक्सपायरी पर होने वाले टर्नओवर 1,72,960 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 2 गुना ज्यादा है। शुक्रवार को 11.62 लाख ट्रेड के माध्यम से कुल 54.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार हुआ। एक्सपायरी से पहले, कुल ओपन इंटरेस्ट 20,980 करोड़ रुपये मूल्य के 3.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के पीक पर पहुंच गया।

सियासी मीयार की रिपोर्ट