भारतीय कोच इगोर स्टिमक को मिला रेडकार्ड..

बेंगलुरू, 22 जून। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच नाटकीयता के बिना पूरा नहीं होता। सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के दौरान दोनों टीमों के बीच श्री कांतीर्वा स्टेडियम पर बुधवार को हुए मैच में भी तनाव कम नहीं था। बारिश के बीच खेले गए पहले हाफ में सुनील छेत्री के दो गोल के दम पर भारत ने 2.0 से बढत बना ली लेकिन भारत के कोच इगोर स्टिमक की एक गलती ने तनाव बढा दिया।
बेहद अनुभवी कोच स्टिमक ने उस समय दखल दिया जब पाकिस्तान के अब्दुल्ला इकबाल थ्रो इन की तैयारी में थे। स्टिमक ने खिलाड़ी से गेंद रोकने की कोशिश की जिसकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने निंदा की।
रैफरी प्रज्वल छेत्री और अन्य मैच अधिकारियों को दोनों पक्षों को अलग करने के लिये दखल देना पड़ा। इसके बाद स्टिमक को लालकार्ड दिखाया गया क्योंकि फुटबॉल के नियमों के तहत विरोधी खिलाड़ी की कार्रवाई में जान बूझकर बाधा पहुंचाने पर यही सजा है। इसके बाद पूरे मैच में स्टिमक वहां खड़े नहीं रह सके और महेश गवली ने यह काम संभाला।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal