सारा अली खान ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुंबई, 25 जून)। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म लोगों को पसंद आयी है और अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म को मिले प्यार के बाद सारा अली खान भगवान का शुक्रिया अदा करने उज्जैन पहुंचीं।सारा अली खान ने फिल्म की रिलीज से पहले भी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की थी। सारा ए
क बार फिर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए। दर्शन से अपनी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सारा अली खान ने नंदी हॉल में भगवान शिव के दर्शन किए। आरती के बाद बाबा महाकाल के गर्भ गृह में होने वाली शाम की आरती में वह शरीक हुईं। यहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा की, और उनका अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने महाकालेश्वर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुंड में भी दर्शन किए।उज्जैन में दर्शन के बाद सारा इंदौर के लिए रवाना हो गईं। यहां उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal