निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म टुनटुन का ट्रेलर रिलीज..

मुंबई, 25 जून फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘टुनटुन’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म टुनटुन के ट्रेलर में सभी कलाकारों को बेहद ही खास तरीके से दिखाया गया है। जहां नीलम गिरी के गरीब से अचानक अमीर बनने की कहानी दिखाई देती हैं, तो वही संजय पांडेय पुलिसिया रोल में जच रहे हैं। पूरे ट्रेलर में छोटे से पपी डॉग को दिखाया गया है जो नीलम गिरी के साथ पूरे समय रहता है। और नीलम उसे बहुत प्यार और दुलार करती है। इसमें रीना रानी को नीलाम गिरी की मां के किरदार में दिखाया गया है जो अपनी बेटी को मां के होने का अहसास करती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशनल ड्रामे का भरपूर उपयोग किया गया है।
फिल्म टुनटुन में मुख्य भूमिका में नीलम गिरी, रीना रानी, संजय पांडे, प्रीति सिंह, संतोष पहलवान, भानु पांडे, साहेब लालधारी, शिवचरण, सनी शर्मा सहित अन्य कलाकार हैं। टुनटुन के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। जबकि सह-निर्माता कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, निर्देशक पराग पाटिल, संगीतकार आज़ाद सिंह, लेखक राकेश त्रिपाठी, लिरिक्स आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव (कवि), कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal