चीन के चोंगकिंग में मूसलाधार बारिश से 15 लोगों की मौत, चार लापता..

बीजिंग, 05 जुलाई । दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश में आज कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लापता हो गए।
स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आपातकालीन प्रबंधन के नगरपालिका ब्यूरो ने कहा कि मुख्य रूप से यांग्त्ज़ी नदी के आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण बाढ़ और भूवैज्ञानिक आपदा जैसी घटनाएं हुई। इससे 19 जिलों और काउंटियों में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है।
ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि 7,500 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि की फसलें बर्बाद हुई है। शहर में आपातकालीन प्रतिक्रिया मुख्यालय कार्यालय ने राहत प्रतिक्रिया को स्तर III तक बढ़ा दिया है और वांझोउ जिले के लिए टेंट, कंबल, फोल्डिंग बेड सहित आपदा राहत आपूर्ति की 29 हजार से ज्यादा वस्तुओं को आवंटित किया है, जहां रिकॉर्ड अतिवृष्टि हुई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal