डोमिनिका टेस्ट से पहले कोहली ने द्रविड़ के साथ साझा कीं पुरानी यादें..

नई दिल्ली, 10 जुलाई। स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट से पहले कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक भावुक पोस्ट साझा की है। कोहली और द्रविड़ 2011 में डोमिनिका के विंडसर पार्क में एक साथ भारतीय टीम के लिए खेले थे और दोनों इस बार भी साथ हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि द्रविड़ अब टीम के कोच हैं।
खास बात यह है कि उस टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ियों में केवल कोहली ही वर्तमान टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। युवा कोहली ने पहली पारी में 30 रन बनाये थे। पूर्व क्रिकेटरों मुरली विजय, हरभजन सिंह और द्रविड़ ने भारत को मैच ड्रा कराने में मदद की और अंत में भारतीय टीम ने सीरीज 1-0 से जीत ली।
कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर द्रविड़ के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट में केवल दो लोग ही शामिल थे। कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें अलग-अलग क्षमताओं में यहां वापस लाएगी। अत्यधिक आभारी।” रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब 12 जुलाई को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal